बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन बीएसटी भगवानपुर की बैठक आयोजित

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन बीएसटीए गोपगुट भगवानपुर प्रखंड इकाई की बैठक शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित पेंशनर्स भवन में संपन्न हुई ।  बैठक में प्रखंड अंतर्गत तमाम पंचायत संकुलों के शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित थे ।  मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा और जिला महासचिव ज्ञान प्रकाश उपस्थित थे । उन्होनें कहा कि शिक्षक कोटि के नाम पर विभाजन और दोहन शोषण का षडयंत्र समझ चुके हैं ।  आनेवाले दिनों में शिक्षकों का लोकतांत्रिक प्रतिरोध तेज होगा ।

लिहाजा बिहार टीचर्स एसोसिएशन बेस्ट गोपगुट विद्यालय अध्यापक, विशिष्ट शिक्षक प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक एवं नियोजित शिक्षकों की लड़ाई समवेत ढंग से लड़ने का काम करेगी ।  प्रारंभिक विद्यालय के विद्यालय अध्यापकों का वेतन बीआरसी के बजाय चिन्हित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के जरिये भेजे जाने का कोई तुक नही है ।  जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर अविलंब इस आशय से संबंधित पत्र जारी करवाने का पहल संगठन करेगी । बैठक में बीएसटीए गोपगुट 21 सदस्यीय प्रखंड कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया । धर्मेंद्र कुमार कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष बने रहेंगे ।  

बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन बीएसटी भगवानपुर की बैठक आयोजित 2नये कार्यकारी पदाधिकारियों की सूचि जिला से पारित होने के बाद जारी होगी ।  बैठक में बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन गोपगुट के सघन सदस्यता अभियान चलाने, स्थानीय शिक्षक समस्याओं पर पहल बढ़ाने एवं व्यापक शिक्षकों को गोलबंद करते हुए सहायक शिक्षक का दर्जा हासिल करने को लेकर संघर्ष तेज करने पर सहमति बनी ।  बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा शिक्षक लंबे समय से सहायक शिक्षक के कैडर को पुनर्जीवित करने की मांग करते रहे हैं ।  अब जबकि सरकार बिहार के नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दे रही है तो यह वक्त का तकाजा है कि तमाम विशिष्ट शिक्षकों, विद्यालय अध्यापकों को सहायक शिक्षक का दर्जा देते हुए तदनुरूप वेतन एवं सेवाशर्त से आच्छादित किया जाय ।

बैठक के दौरान मृत्युजय पाठक, रामकुमार शर्मा, अमीन सादिक, परवेज आलम, नदीम अख्तर, विजय कुमार, पप्पु कुमार, सुमंत कुमार, देवव्रत आर्य, संदीप कुमार, बाबुल कुमार, अभिषेक, विनोद कुमार आदि दर्जनों शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

Share This Article