डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना के सभागार में सोमवार को मुहर्रम व श्रावणी मेले में शान्ति बनाये रखने हेतु शान्ति. समिति की बैठक थानाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। बैठक में मोहर्रम पर्व को लेकर अस्पष्ट शब्दों में पदाधिकारियों के द्वारा कहा गया की जुलूस निकालने के लिए लाईसेंस और रूठ चार्ट कि बाध्यता अनिवार्य है। मोहर्रम पर्व में शांति बनाए रखने के लिए असमाजिक तत्वों, मनचले युवकों, अफवाह फ़ैलाने वाले लोगों समेत हुर्दंग कर शांति भंग करने वाले लोगों पर शक्त कारवाई किया जाएगा।

श्रावण मास में सिमरिया गंगा घाट से जल भरकर वीरपुर थाना क्षेत्र के भिन्न पंचायतों के रास्ते गढ़पुरा स्थित हरीगीरी धाम को जाने वाले कांवरियों के लिए प्रकाश कि व्यवस्था और उभार खाबर रास्ते को मर्मत समेत वीरपुर इमाम बारा चौक से 500 मीटर तक में गंदे जल जमाव से निजात दिलाने, पुलिस समेत चिकित्सकों की पुख्ता इंतजाम को लेकर घंटों चर्चा किया गया।
मौके पर वीडियो पंकज कुमार शक्ति धर,सीओ भाई विरेंद्र के अलावे मुखिया अस्जद, मुखिया त्रिपुरारी, मुखिया दिपक कुमार, पुर्व मुखिया लाल बहादुर शर्मा, पंसस नविन सिंह,रिता चौरसिया, मुखिया मनोज चौधरी, बीआईपी के जिला अध्यक्ष जय जय राम सहनी, रंजन सिंह, मौलाना शम्सी, प्रमोद चौधरी, रामकृपाल महतों, मोहम्मद खालिद, विपीन पासवान मोहम्मद कुद्दुश , मोहम्मद अशरफ समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट