परिजनों में छाया मातम्, साहेबपुर कमाल की घटना
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहाँ ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। इस मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के साहेबपुर कमाल रेलवे स्टेशन के पास की है।
मृतक युवक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के ही रहने वाले बीरबल कुमार के रूप में की गई है।परिजनों के मुताबिक बीरबल कुमार घर से किसी काम के लिए निकला था।काम निपटाकर जब वह अपने घर लौट रहा था, उसी दौरान रेलवे ट्रैक पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया।हादसा इतना भीषण था कि बीरबल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही साहेबपुर कमाल थाना की पुलिस मौके पर पहुँची।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। एक बार फिर रेलवे ट्रैक पार करना जानलेवा साबित हुआ।अब सवाल ये है कि ऐसे हादसों पर रोक लगाने के लिए प्रशासन कब ठोस कदम उठाएगा।
डीएनबी भारत डेस्क
