नालंदा : बाइक में हाइवा ट्रक ने मारी टक्कर, मोटरसाइकिल पर सवार गर्भवती महिला को हुई मौत,भाई हुआ जख्मी

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

पावापुरी ओपी क्षेत्र के चोरसुआ पुलपर बुधवार को बाइक में ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे बाइक पर सवार एक गर्ववती महिला की मौत हो गई और एक युवक जख़्मी हो गया। मृतका नवादा जिला के खराट गांव निवासी सदाव खान की पत्नी सदफ खातून है और जख़्मी मृतिका के भाई अल्तमस है।

नालंदा : बाइक में हाइवा ट्रक ने मारी टक्कर, मोटरसाइकिल पर सवार गर्भवती महिला को हुई मौत,भाई हुआ जख्मी 2जख़्मी ने बताया की वो अपनी बहन की मेडिकल जांच के लिए बिहार शरीफ आया था वापस लौटने के दौरान बकरा गांव के चोरसुआ पुलपर ट्रक ने टक्कर मार दिया।

नालंदा : बाइक में हाइवा ट्रक ने मारी टक्कर, मोटरसाइकिल पर सवार गर्भवती महिला को हुई मौत,भाई हुआ जख्मी 3जिससे सदफ खातून की मौत घटना स्थल पर ही हो गई और वह जख़्मी हो गया। जख़्मी का इलाज सदर अस्पताल में कराया जारहा है और मृतिका की शव का पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जारही है।

Share This Article