नालंदा: भीषण सड़क हादसे में दो उपचालक की हुई घटना स्थल पर मौत, चालक गंभीर रूप से हुआ जख्मी

DNB Bharat Desk

 

वेना थाना क्षेत्र के पैठना टोल प्लाजा के समीप की घटना, पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच प्रक्रिया करने में जुटी।

डीएनबी भारत डेस्क

इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है जहां वेना थाना क्षेत्र के पैठना टोल प्लाजा पावर हाउस गेट के पास नेशनल हाईवे 20 पर अहले सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया।इस सड़क हादसे में दो उपचालक की घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं चालक गंभीर रूप से बताए जाते है।

- Sponsored Ads-

नालंदा: भीषण सड़क हादसे में दो उपचालक की हुई घटना स्थल पर मौत, चालक गंभीर रूप से हुआ जख्मी 2घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 3 बजे पावर हाउस गेट के पास रोड किनारे बालू से लदा हुआ ट्रक खड़ा था।इसी दौरान बिहार शरीफ की ओर से आ रहे तेज गति से ट्रक ने बालू लदी ट्रक में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनो ट्रकों में आग लग गई। आग की चपेट में आ जाने से दो उपचालक की जलकर घटना स्थल पर मौत हो गई।

नालंदा: भीषण सड़क हादसे में दो उपचालक की हुई घटना स्थल पर मौत, चालक गंभीर रूप से हुआ जख्मी 3दोनों की पहचान नवादा जिले का बताया जा रहा है। हादसा इतना भयानक था कि दोनों ट्रक की परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल विभाग के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंचकर ट्रक से शव को बाहर निकल गया जख्मी को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article