अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत, मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

DNB Bharat Desk

 

नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र इलाके की घटना

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-नगरनौसा थाना क्षेत्र के आंनद बिहार होटल के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गईं।मृतक की पहचान नगरनौसा निवासी स्वर्गीय लल्लू यादव के 26 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार के रूप में किया गया।

- Sponsored Ads-

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत, मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम 2इधर घटना की जानकारी मिलते ही घटना से आक्रोशित परिजन व ग्रामीण आगजनी करते हुए मुआवजा राशि के मांग को लेकर चंडी-दनियावां मुख्य मार्ग को नगरनौसा बस स्टैंड के पास शव रखकर जाम कर दिया।

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत, मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम 3इधर सड़क जाम होने की सूचना मिलते ही सीओ अरुण कुमार व बीडीओ प्रेम राज,थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह घटना स्थल पहुंच सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा बुझा कर परिवारिक लाभ के तहत 20 हजार नगद एवं कबीर अंत्येष्टि के तहत पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सोनू कुमार 3 हजार नगद उपलब्ध कराया।तब जाकर सड़क जाम खत्म हुआ।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article