बेगूसराय के बछवाड़ा में इथेनॉल से भरी टैंकर में लगी भीषण आग, चालक कूदकर बचाई अपनी जान

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के झमटिया ढाला के मल्लिक मोहल्ला के समीप एनएच 28 पर उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया जब इथेनॉल से भरी टैंकर में अचानक आग लग गई। आग लगने से एनएच 28 पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दलसिंहसराय से बेगूसराय की तरफ एन एच 28 के रास्ते इथेनॉल से भरी टैंकर जा रही थी। अचानक इंजन में आग लग गई। आग की लपटे तेज देख चालक वाहन को सड़क के किनारे छोड़ गाड़ी से कूद कर फरार हो गया गया।

बेगूसराय के बछवाड़ा में इथेनॉल से भरी टैंकर में लगी भीषण आग, चालक कूदकर बचाई अपनी जान 2ग्रामीणों ने टैंकर में आग लगी देख बछवाड़ा थाना और अग्निशमन वाहन को सूचना दी। दमकल की टीम पहुंचकर आग पर काबू करने का प्रयास किया परंतु आग की तेज लपते रहने के कारण आग नहीं रुकी। पुनः प्रशासन ने जिले के तेघड़ा, बेगूसराय,बरौनी समेत विभिन्न अग्निशमन दल को आग लगने की सूचना दी। और एनएच 28 पर दोनों दिशा से आ रही वाहन को रोका गया। करीब आधा दर्जन अग्निशमन वाहन की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर करीब एक घंटा के बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि आग इंजन तक ही सीमित रही अगर आग टैंकर में लग जाती तो बड़ी घटना के अंजाम से इनकार नहीं किया जा सकता था।

  बेगूसराय के बछवाड़ा में इथेनॉल से भरी टैंकर में लगी भीषण आग, चालक कूदकर बचाई अपनी जान 3वही घटना को देखते ही आस परोस के गांव के लोग अपने घर को खाली कर सड़क पर निकल गए। सभी अपने घरों में रखे गैस सिलेंडर को भी बाहर निकाल लिया। अगर थोड़ी सी भी और विलंब होती तो आग टंकी में लग सकती थी। टंकी में आग लगती तो आस परोस के चार पांच गांव जल सकता था। फिर गांवों को बचाना मुश्किल हो जाता।आग लगने के कारण एनएच 28 पर दोनों किनारे वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। चालक नितीश कुमार ने बताया कि आरा से इथेनॉल गैस लेकर बरौनी रिफाइनरी जा रहे थे अचानक वाहन में ब्रेक मारने के दौरान इंजन में शोर्ट सर्किट के कारण आग लग गई । जिस कारण वाहन छोड़कर भागना पड़ा।

Share This Article