डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर पंचायत अन्तर्गत वार्ड संख्या दस में बुधवार की सुबह खाना बनाने के दौरान चुल्हे की चिंगारी से लगी आग में दो फुस का घर समेत घर में रखा हजारो रुपये का समान जलकर राख हो गया। वही आग बुझाने के दौरान एक व्यक्ति का हाथ झुलस गया। स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित राम दयाल राय की पत्नी श्याम सुन्दरी देवी व राजन राय की पत्नी मनिता देवी शामिल है उन्होंने बताया कि हमलोग मजदुर वर्ग के लोग हैं, काम करने के उपरांत मजदुरी से परिवार का भरण पोषण करते हैं।

अहले सुबह उठकर खाना बना रहे थे उसी दौरान दुल्हे की चिंगारी से आग लग गयी। जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग अपना बिकराल रूप धारण कर लिया। और देखते ही देखते दो फूस के घर को अपने आगोश में ले लिया। आग की लपटे देख आस पास के लोग जमा हो गये और चापाकल, बोरिंग चलाकर किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दो फुस का घर समेत घर में रखा अनाज,कपड़ा, बिछावन,घर बनाने के लिए रखा लगभग 60 हजार नगद रुपया व जरुरी कागजात जलकर राख हो गया।
वही आग बुझाने के दौरान ग्रामीण राम नरेश राय का पुत्र ईश्वर राय का हाथ जल गया। घटना की जानकारी मिलते ही भाकपा अंचल मंत्री भूषण सिंह,जिला पार्षद सदस्य वीणा देवी,एआईएसएफ जिला सचिव सत्यम भारद्वाज,पंसस प्रतिनिधि रंजीत राय,राम ध्यान राय पीड़ित परिवार से मिलकर परिजनों को सांत्वना देते हुए सरकार से मुआवजे की मांग की है। वही जनप्रतिनिधि व पीड़ित परिवार की शिकायत पर अंचलाधिकारी प्रीतम गौतम ने बताया कि राजस्वकर्मी को घटना स्थल पर भेजा गया है, जांचोपरांत पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट