Header ads

नवाह यज्ञ को लेकर की गई गांव की परिक्रमा

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय के खोदावंदपुर प्रखंड अंतर्गत दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव में नवाह यज्ञ को लेकर रविवार को भजन कीर्तन के साथ लोगों ने गांव की परिक्रमा की। गांव भ्रमण यात्रा में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। इसकी जानकारी देते हुए नवाह यज्ञ के आयोजन समिति के संयोजक व पंचायत के पूर्व मुखिया बाबू प्रसाद यादव ने बताया कि रविवार से चलकी गांव में नवाह यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।

यह कार्यक्रम आगामी नौ दिनों तक चलेगा। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न गांवों के भजन कीर्तन मंडलियों द्वारा सीताराम नाम का भजन किया जाएगा और भजन मंडली द्वारा रास का कार्यक्रम भी होगा। इस नवाह यज्ञ को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। नवाह यज्ञ कार्यक्रम के आयोजन से चलकी एवं आसपास के गांवों का वातावरण भक्तिमय हो गया है।

- Advertisement -
Header ads

खोदावंदपुर, बेगूसराय से नितेश कुमार

Share This Article