खोदावंदपुर में पूजित अक्षत कलश का किया गया भव्य स्वागत,पूरे प्रखंड में घूमघूम कर लोगो को दिया गया अयोध्या चलने का न्योता

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क
अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम के बन रहे मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं गृह प्रवेश कार्यक्रम को लेकर पूजित अक्षत का वितरण कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चल रहा है। सोमवार को पूजित कलश रथयात्रा खोदावंदपुर प्रखंड में पहुंचा जहां पछियारी शिवालय मेघौल में पूजित कलश एवं कलश यात्रियों का भव्य स्वागत किया।

मेघौल शिवालय पर विधि विधान के साथ विद्वान पंडित आचार्य गंगेश ठाकुर, चंदन ठाकुर के द्वारा स्वस्तिगाण एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अक्षत और कलश का पूजन किया गया। ततपश्चात पूजित अक्षत कलश वितरण के लिए यात्रा पंचायतो को निकल पड़ा। इस दौरान कार्यकर्ता जय श्रीराम का नारा लगा रहे थे। तथा लोगो से 22 जनवरी को अयोधया चलने के लिए न्योता के रूप में अक्षत बांट रहे थे।

- Sponsored Ads-

खोदावंदपुर में पूजित अक्षत कलश का किया गया भव्य स्वागत,पूरे प्रखंड में घूमघूम कर लोगो को दिया गया अयोध्या चलने का न्योता 2यात्रा के साथ चल रहे कार्यकर्ताओ ने लोगो को 22 जनवरी की संध्या बेला में घरों में दीप जलाने तथा हनुमान व रामायण पाठ करने के लिए कह रहे थे। पूजित अक्षत कलश यात्रा प्रखंड के प्रवेश द्वार मेघौल से चलकर मलमल्ला, बेदुलिया, खोदावंदपुर, मटिहानी, मालपुर, फ़फौत, चकवा, बरियारपुर पूर्वी, बरियारपुर पश्चमी, मिर्जापुर, बाड़ा, बेगमपुर, नुरूलाहपुर, नारायणपुर, सागी, चलकी, दौलतपुर, तेतराही, मशुराज, योगिडीह आदि गांवो का भ्रमण किया।

खोदावंदपुर में पूजित अक्षत कलश का किया गया भव्य स्वागत,पूरे प्रखंड में घूमघूम कर लोगो को दिया गया अयोध्या चलने का न्योता 3जहां लोगो ने पूजित कलश का भव्य स्वागत किया। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार, सांसद प्रतिनिधि उपेंद्र सहनी, भजपा नेता डॉ. रंजीत सिंह, ललित पासवान, विनोद पासवान, राम चन्द्र सहनी, सिकन्दर सहनी, अरुण गुप्ता, डॉ. हरेराम महतो सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

 

Share This Article