बेगूसराय के युवक ने पेश किया मानवता की मिशाल, घायल को पहुंचाया असाताल,लोग कर रहे है प्रशंसा

DNB Bharat Desk

घायल युवक की पहचान खगड़िया जिले के सौरभ कुमार के रूप में की गई है।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय के पोखरिया निवासी बिट्टू कुमार नामक एक युवक ने मानवता की मिसाल पेश की है जिसकी सराहना करते आज लोग नहीं थक रहे । दरअसल बिट्टू कुमार बीते शाम खगड़िया से अपने किसी काम से वापस अपने चार पहिया वाहन से बेगूसराय लौट रहे थे ।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय के युवक ने पेश किया मानवता की मिशाल, घायल को पहुंचाया असाताल,लोग कर रहे है प्रशंसा 2 इसी क्रम में उनकी नजर बलिया थाना क्षेत्र के छोटी बलिया के समीप एनएच पर लगे भीड पर पड़ी । उत्सुकता बस उन्होंने जाकर देखा तो एक युवक गंभीर अवस्था में गिरा हुआ था तथा सैकड़ों लोग तमाशबीन बने सिर्फ उसे देख रहे थे । जब बिट्टू कुमार ने स्थानीय लोगों से उसकी मदद करने की अपील की तो लोग धीरे-धीरे वहां सरकने लगे और किसी ने भी मदद के लिए हाथ नहीं बढ़ाया।

बेगूसराय के युवक ने पेश किया मानवता की मिशाल, घायल को पहुंचाया असाताल,लोग कर रहे है प्रशंसा 3तब बिट्टू कुमार ने अकेले ही घायल युवक को अपनी गाड़ी में चढ़ाया एवं उसे लेकर बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंचे जहां ससमय इलाज होने की वजह से पीड़ित युवक की जान बच गई। घायल युवक की पहचान खगरिया जिले के सौरभ कुमार के रूप में की गई है ।

बेगूसराय के युवक ने पेश किया मानवता की मिशाल, घायल को पहुंचाया असाताल,लोग कर रहे है प्रशंसा 4बताया जा रहा है कि सौरभ कुमार अपनी बाइक से बेगूसराय से खगड़िया की ओर जा रहे थे इसी क्रम में अज्ञात पिकअप चालक ने उन्हें ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गया। जिसमें सौरभ कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। लेकिन बिट्टू कुमार की तत्परता से सौरभ कुमार की जान बच गई।

बेगूसराय के युवक ने पेश किया मानवता की मिशाल, घायल को पहुंचाया असाताल,लोग कर रहे है प्रशंसा 5आज सौरव कुमार के परिजन बिट्टू कुमार को धन्यवाद देते नहीं थक रहे। वहीं स्थानीय लोग भी बिट्टू कुमार की सराहना करते नहीं थक रहे हैं । पूरा मामला बलिया थाना क्षेत्र के छोटी बलिया के समीप एनएच 31 की है।

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article