धार्मिक अनुशासन और तकनीकी प्रोत्साहन का अनोखा संगम!
डीएनबी भारत डेस्क

धार्मिक अनुशासन और समाजिक प्रोत्साहन का एक बेहतरीन उदाहरण उस समय देखने को मिला, जब राजद नेत्री आयशा फातिमा और समाजसेवी यासिर इमाम ने शेखाना मोहल्ले में नमाज अदा करने वाले दर्जनों बच्चों को स्मार्ट वॉच ईदी के रूप में भेंट की।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को नमाज की तरफ प्रेरित करना, उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना और आधुनिक तकनीक से जोड़ना था। राजद नेत्री आयशा फातिमा ने कहा, “यह बच्चे हमारे भविष्य हैं।
उन्हें सही राह दिखाना और उनका हौसला बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है। आज का ये छोटा सा प्रयास आने वाले कल के लिए एक बड़ा संदेश है।”
वहीं समाजसेवी यासिर इमाम ने कहा, “हमारा मकसद सिर्फ गिफ्ट देना नहीं, बल्कि बच्चों में नैतिकता, अनुशासन और आधुनिकता का संतुलन पैदा करना है। भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रहेंगे।”
डीएनबी भारत डेस्क