डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपर प्रखंड अंतर्गत गेंनहरपुर पंचायत के जिन्दपुर ग्राम में पंद्रहवी वित्त मद से छठ घाट सीढ़ी निर्माण कार्य का शिलान्यास शुक्रवार बार को जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 15 वीरपुर की जिला पार्षद शिल्पी कुमारी ने किया। मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कही जिंदपुर गांव के लोगों का यह बहु प्रतीक्षित मांग था।जो इसे बन जाने से मांगें पूरी हो जाएगी।

उन्होंने कहा यह निर्माण कार्य ग्रामीणों की देखरेख में होगी इसकी गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने मौजूद लोगों से अस्पष्ट शब्दों में कहा यह सिंडी घाट के लिए 9 लाख 54 हजार रुपए कि लागत से बनेगी जिसकी गुणवत्ता की जिम्मेदारी यहां के लोगों की होगी।
मौके पर रौशन चौरसिया,खरौली उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य संत कुमार सहनी,संतोष झा , धीरज झा , आनंदी सहनी, किशन लाल चौधरी , बलवीर पासवान, उदय पासवान , मनोज पासवान, ललन पासवान ,पंच जैतून देवी, श्रीमति क्रांति देवी, श्रीमति सुमित्रा देवी , श्रवण कुमार, धनवीर कुमार, समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट