डीएनबी भारत डेस्क
04.अक्टूबर .2025 को ASI/ब्रिजेन्द्र सिंह साथ आरक्षी/सुमन मीना दोनों रेसुब/पोस्ट/समस्तीपुर एवं जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र समस्तीपुर के दीप्ती कुमारी (समन्वयक), स्मृति कुमारी (CSW), शुभम कुमार (CSW) सभी समस्तीपुर स्टेशन पर रेस्क्यू अभियान चला रहे थे, संख्या-02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेश समस्तीपुर प्लेटफोर्म संख्या-02 पर आगमन हुई, जिसे सभी मिल एक पूजा कुमारी, उम्र-करीब-17 नामक बच्ची मिली जिसे पूछताछ करने पर आपना नाम-पूजा कुमारी, हनुमान नगर, व जिला-मधुबनी, राज्य-बिहार पिन-847227 बताई |

आगे पूछने पर बताई कि घर में गलती करने पर मम्मी डाट लगायी थी इसलिए गुस्सा होकर घर से निकल गई थी। अपने बहन जो दिल्ली में रहती है, के पास जाने के लिए दरभंगा में दिल्ली वाली ट्रेन पकड़ लिए थे। उक्त बच्ची को रेसुब/पोस्ट/समस्तीपुर कार्यालय लाया तथा बच्ची को खाना खिलाने के बाद काउंसलिंग किया गया |
बच्ची के पास एक पिंक रंग का महिला पिट्टू बैग जिसमें आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेज एवं हाथ में एक समार्ट मोबाइल था | बच्ची के pita को सूचित किया गया। जिसके उपरांत चाईल्ड हेल्प लाईन समस्तीपुर को सूचित किया । दीप्ती कुमारी, समन्वयक / जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र के समक्ष हेल्प लाइन/समस्तीपुर के प्रतिनिधि शंकर कुमार मल्लिक, समन्वयक चाईल्ड हेल्प को सही सलामत अग्रेत्तर कार्यवाही हेतु सुपूर्द किया गया ।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट