खगड़िया: पुलिस ने किया किसान का शव बरामद, घटना की वजह प्रेम प्रसंग मामला निकला

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया परबत्ता प्रखंड के भरतखंड ओपी क्षेत्र अंतर्गत थेभाय गांव से अपहृत किसान मनोज शर्मा का शव पुलिस ने किया बरामद, बताते चलें कि भरतखंड पुलिस ने ओपी क्षेत्र के अकहा ढाला से 200 मी दुर जीयो फाइव जी टेलीफोन के बॉक्स से बरामद किया है।

- Sponsored Ads-

दरअसल घटना बीते 8 जनवरी की रात आरोपी पुजा देवी, अखिलेश दास, मिथुन कुमार व अन्य की मिलीभगत से खेत में बुलाकर पीट-पीट कर लाठी, दांत, ईट आदि से उसकी हत्या कर दिया था, पुलिस सूत्रों की माने तो उक्त घटना में कोई पैसा लेनदेन नहीं बल्कि अवैध संबंध व प्रेम प्रसंग के कारण आरोपी द्वारा साजिश के तहत किया गया है।

खगड़िया: पुलिस ने किया किसान का शव बरामद, घटना की वजह प्रेम प्रसंग मामला निकला 2हालांकि घटना में आधा दर्जन लोगों को शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। जबकि पुलिस ने तीन लोगों जिसमें एक महिला और दो पुरूष को गिरफ्तार भी किया है। सभी गिरफ्तार आरोपी थेभाय गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

खगड़िया: पुलिस ने किया किसान का शव बरामद, घटना की वजह प्रेम प्रसंग मामला निकला 3वहीं एसडीपीओ रमेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों द्वारा पुछताछ में बताया गया कि सर्वप्रथम मृतक किसान मनोज शर्मा ने अपनी प्रेमिका पुजा देवी को फोन कर बुलाया,

वहीं प्रेमिका के पहुंचते ही पुर्व से घात लगाए बैठे अखिलेश दास द्वारा महिला के दूसरे प्रेमी मिथुन को बुलाया जिसके उपरांत ही सभी आरोपियों की मौजूदगी में पीट पीट कर हत्याकांड की घटना को अंज़ाम दिया। जिसके उपरांत शव को अकहा ढाला से 200 मी दुर जीयो फाइप जी टेलीफोन के बॉक्स में छुपा दिया।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

 

Share This Article