कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत शम्भूपट्टी गांव में नगर निगम द्वारा किया जा रहा था नाला निर्माण
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत शम्भूपट्टी गांव में नगर निगम द्वारा हो रहे नाला निर्माण के दौरान मिट्टी का धंसना गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी वहीं दो मजदूर को हल्की चोटें आयी। मिट्टी में दबे मजदूर की सूचना मिलते ही वहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान दो मजदूर तो आसानी से निकल गये लेकिन एक मजदूर को काफी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाकर निकाला गया।
मरनासन स्थिति में मजदूर को निकालने के बाद उसे एंबुलेंस के सहारे एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक मजदूर की पहचान कटिहार जिला के गौरीपुर निवासी शफीकुल रहमान के रूप में हुई है।लोगों का बताना है की घटनास्थल पर ही मजदूर की मौत हो चुकी थी। बताया गया है कि संवेदक के द्वारा वहां बिना सेफ्टी के ही नाला निर्माण का कार्य कराया जा रहा था। इधर घटना की सूचना पर उक्त स्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ गई थी।
पुलिस घटनास्थल पर पहुच मृतक मजदूर का शव पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज आगे की कारवाई में जुट गई है। समस्तीपुर नगर निगम अंतर्गत शंभूपट्टी वार्ड संख्या-30 से ताजपुर रोड आयकर कार्यालय तक स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज योजना के तहत बड़ा नाला निर्माण कराया जा रहा है। इस बड़े नाला निर्माण से शंभूपट्टी, बाजेपुर, पाहेपुर, मूसापुर, दुधपुरा, अमीरगंज, धर्मपुर आदि जगहों का पानी निकासी का मास्टर प्लान बनाया गया है।
हालांकि इसके निर्माण के दौरान निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के सेफ्टी को लेकर सवाल पहले से उठाया जा रहा था, इस बीच एक मजदूर की मौत घंसना में दबकर हो गयी।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट