समस्तीपुर: नाला निर्माण के दौरान मिट्टी का धंसना गिरने से एक मजदूर की मौत, दो मजदूर को आयी हल्की चोटें

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत शम्भूपट्टी गांव में नगर निगम द्वारा हो रहे नाला निर्माण के दौरान मिट्टी का धंसना गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी वहीं दो मजदूर को हल्की चोटें आयी। मिट्टी में दबे मजदूर की सूचना मिलते ही वहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान दो मजदूर तो आसानी से निकल गये लेकिन एक मजदूर को काफी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाकर निकाला गया।

समस्तीपुर: नाला निर्माण के दौरान मिट्टी का धंसना गिरने से एक मजदूर की मौत, दो मजदूर को आयी हल्की चोटें 2मरनासन स्थिति में मजदूर को निकालने के बाद उसे एंबुलेंस के सहारे एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक मजदूर की पहचान कटिहार जिला के गौरीपुर निवासी शफीकुल रहमान के रूप में हुई है।लोगों का बताना है की घटनास्थल पर ही मजदूर की मौत हो चुकी थी। बताया गया है कि संवेदक के द्वारा वहां बिना सेफ्टी के ही नाला निर्माण का कार्य कराया जा रहा था। इधर घटना की सूचना पर उक्त स्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ गई थी।

समस्तीपुर: नाला निर्माण के दौरान मिट्टी का धंसना गिरने से एक मजदूर की मौत, दो मजदूर को आयी हल्की चोटें 3पुलिस घटनास्थल पर पहुच मृतक मजदूर का शव पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज आगे की कारवाई में जुट गई है। समस्तीपुर नगर निगम अंतर्गत शंभूपट्टी वार्ड संख्या-30 से ताजपुर रोड आयकर कार्यालय तक स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज योजना के तहत बड़ा नाला निर्माण कराया जा रहा है। इस बड़े नाला निर्माण से शंभूपट्टी, बाजेपुर, पाहेपुर, मूसापुर, दुधपुरा, अमीरगंज, धर्मपुर आदि जगहों का पानी निकासी का मास्टर प्लान बनाया गया है।

समस्तीपुर: नाला निर्माण के दौरान मिट्टी का धंसना गिरने से एक मजदूर की मौत, दो मजदूर को आयी हल्की चोटें 4हालांकि इसके निर्माण के दौरान निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के सेफ्टी को लेकर सवाल पहले से उठाया जा रहा था, इस बीच एक मजदूर की मौत घंसना में दबकर हो गयी।

Share This Article