बेगूसराय में फुस के घर मे अचानक लगी आग, आग में एक  मासूम की जिंदा जलकर हुई दर्दनाक मौत, तीन बच्ची किसी तरह भगकर बचाई जान, परिजनों में मचा कोहराम

DNB Bharat Desk

घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के मनिअप्पा गाँव के वार्ड नंबर सात की है।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला जहां एक फूस के घर में भीषण आग लगने से एक बच्ची जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि तीन बच्ची किसी तरह उसे घर से निकाल कर जान बचाई। वही आग लगने के बाद काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वहीं घर में रखे सारा सामान भी जलकर राख हो गया।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में फुस के घर मे अचानक लगी आग, आग में एक  मासूम की जिंदा जलकर हुई दर्दनाक मौत, तीन बच्ची किसी तरह भगकर बचाई जान, परिजनों में मचा कोहराम 2 इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के मनिअप्पा गाँव के वार्ड नंबर सात की है। बताया जा रहा है कि अचानक आग लग गयी। जिसमें एक बच्ची जिंदा जलकर मौत हो गई। वही घटना के बाद चारों तरफ कोहराम मच गया। पंचायत के मुखिया मुरारी कुमार ने बताया की गुलाबी महतो मजदूरी करने बेगूसराय गए हुए था और उसकी पत्नी भी घर में नहीं थी।

बेगूसराय में फुस के घर मे अचानक लगी आग, आग में एक  मासूम की जिंदा जलकर हुई दर्दनाक मौत, तीन बच्ची किसी तरह भगकर बचाई जान, परिजनों में मचा कोहराम 3मंगलवार की रात अचानक उनके घर में आग लग गयी, फुस का मकान होने के कारण आग घर के चारों तरफ फैल गया। उन्होंने बताया की घर में चार बच्चे थे किसी तरह तीन बच्चें भागकर अपना जान बचा लिये लेकिन उनकी 12 वर्षीय पुत्री सृष्टि कुमारी आग की लपटे में आने के कारण जिन्दा जल गयी। जबतक ग्रामीण आग पर काबू पाते तबतक किशोरी के साथ घर में रखे हजारों की सम्पति जलकर राख हो गयी.

बेगूसराय में फुस के घर मे अचानक लगी आग, आग में एक  मासूम की जिंदा जलकर हुई दर्दनाक मौत, तीन बच्ची किसी तरह भगकर बचाई जान, परिजनों में मचा कोहराम 4घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और ग्रामीणो के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।घटना की जानकारी मिलते ही मटिहानी थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंच जाँच में जुट गए। आग लगने का मूल कारण पता नहीं चल सका।घटना के बाद परिजन के चीख पुकार से माहौल गमगीन बनी हुई है।

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article