बेगूसराय के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रतन सिंह असामयिक निधन से पूरे जिले में शोक की लहर

DNB Bharat Desk

 

बुधवार की सुबह हृदयाघात के कारण हुआ निधन

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिला के तिलरथ निवासी रतन सिंह एक ऐसा नाम जिन्हें लोग चेयरमैन साहब के नाम से जानते हैं। यह नाम अब हमेशा के लिये सो गया. बताते चलें कि बुधवार की सुबह लगभग 06 बजे रतन सिंह का हृदयाघात के कारण निधन हो गया. रतन सिंह के निधन की खबर से पूरे जिले में शोक की लहर दौर गई.

- Sponsored Ads-

बेगूसराय के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रतन सिंह असामयिक निधन से पूरे जिले में शोक की लहर 2रतन सिंह बेगूसराय जिला के एक ऐसे शख्सियत थे जिनका जिला परिषद का पहली बार चेयरमैन बनने से पहले और बाद में उनका जो रूतबा था शायद ही आज किसी मंत्री या विधायक का होगा. बिहार में जब तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का रूतबा था तो बेगूसराय से राजद की रैली कहें या कोई सभा, रतन सिंह ही उसको सजाने और संवारने में मुख्य भूमिका निभाते थे.

के मुख्य सुत्रधार हुआ करते थे। जिले में राजद के गार्जियन कहे जाने वाले तत्कालीन नगर विकास मंत्री नारायण यादव एवं वर्तमान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के भी रतन सिंह काफी करीबी थे. आज भी लोग चेयरमैन मतलब रतन सिंह ही समझते थे. अचानक रतन सिंह के निधन की खबर ने पूरे जिले को झकझोर दिया है. बड़ी संख्या में सभी राजनितिक दल, व्यवसायी, सभाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि सहित लोग उनके अंतिम दर्शन को उनके आवास तिलरथ पहुंच रहे है.

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article