उच्च न्यायालय के आदेश पर बेगूसराय के मंसूरचक में हटाया गया अतिक्रमण

0

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय के मंसूरचक थाना के महेंद्रगंज में पुलिस ने उच्च न्यायालय के आदेश पर बुलडोजर चलाकर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया। अतिक्रमित सरकारी जमीन के पीछे निजी जमीन मालिक गंगा प्रसाद भगत ने बताया कि मेरे जमीन के आगे सरकारी जमीन और बांसवाड़ी है जिस पर कुछ लोगों ने करीब 2013 से अतिक्रमण कर दुकान बनाया हुआ था। इस वजह से मेरे जमीन की घेराबंदी हो गई थी। अतिक्रमण करने वाले को जब भी सामने से दुकान हटाने के लिए कहता था तो सभी मारने के लिए आते थे।

Midlle News Content

बाद में सीओ, एसडीओ, तथा डीएम से सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाने की मांग की थी लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई। बाद मैं उच्च न्यायालय में परिवाद दायर किया जिसके बाद उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में सीओ ममता कुमारी, मंसूरचक एएसआई अशोक कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर अतिक्रमित दुकान और बांसवाड़ी को हटाया।

मंसूरचक, बेगूसराय से आशीष भूषण 

- Sponsored -

- Sponsored -