पूर्व मध्य रेल हाजीपुर मुख्यालय ने यात्री सुविधा के मद्देनजर लिया फैसला,9 जनवरी से यात्री को मिलेगी अतिरिक्त कोच की सुविधा।
डीएनबी भारत डेस्क
पूर्व मध्य रेल हाजीपुर मुख्यालय के द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 09 जनवरी से राजेंद्रनगर टर्मिनल और सहरसा के मध्य संचालित की जा रही गाडी संख्या 13227/13228 राजेंद्रनगर टर्मिनल- सहरसा-राजेंद्रनगर टर्मिनल इंटरसिटी एक्सप्रेस के कोच संयोजन में बदलाव करते हुए स्थायी रूप से साधारण श्रेणी के अतिरिक्त 02 कोच लगाए जाएंगे।
- Sponsored Ads-

इस संबंध में हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने बताया कि कोच संयोजन में बदलाव के पश्चात इस ट्रेन में चेयरकार के 09, वातानुकूलित चेयरकार के 01, साधारण श्रेणी के 08, तथा एसएलआर एवं लगेज/ब्रेेक भान के क्रमशः एक-एक कोच सहित कुल 20 कोच लगेंगे।