खगड़िया पूल निर्माण को लेकर फरकियावासी आर पार की निर्णायक लड़ाई आगामी आंदोलन जल समाधि लेंगे
डीएनबी भारत डेस्क
अलौली| देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन के बैनर तले हथवन पंचायत के बनरझूला घाट पर कोसी नदी पर पूल सह सड़क निर्माण को लेकर जल सत्याग्रह धरना प्रदर्शन सभा किया गया।
- Sponsored Ads-

जिसका नेतृत्व एवं अध्यक्षता अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया। जल सत्याग्रह आंदोलन में पूल सड़क निर्माण करने एवं नदी घाटी पानी मानव जीवन बचाने के सवाल को लेकर गगनभेदी नारे लगाये।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट