घटना बखरी थाना क्षेत्र की है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में पिछले 7 दिन से लापता महिला की शव पानी भरे गड्ढे से मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वही इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना बखरी थाना क्षेत्र की है।मृत महिला की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के रहने वाले सियाराम यादव की पत्नी सारो देवी के रूप में की गई है।
इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि सारों देवी 7 नवंबर के रात से ही लापता हो गई थी। उन्होंने बताया है कि काफी खोजबीन किया कोई अता-पता नहीं चल सका। थकहार कर बखरी थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कारण। इसके बावजूद भी घर वालों के द्वारा लगातार खोजबीन किया जा रहा था।
लेकिन कोई आता पता नहीं चल सका फिर 13 नवंबर को लोगों ने जब खेत की तरफ शौच करने के लिए गया तो पानी भरे गड्ढे में शव तैरता हुआ लोगों ने देखा।तभी इसकी सूचना हम लोगों को दी गई। आनन फानन में उसे अपनी बड़े गड्ढे से लाश को बरामद किए।
महिला की मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ था जिसके कारण से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह घर से गई थी और पानी भरे गड्ढे में डूब गई। फिलहाल बखरी थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।
डीएनबी भारत डेस्क