अपराधियों ने खगड़िया में एक मछली व्यवसायी की गोली मारकर किया हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

DNB Bharat Desk

घटना शोभनी हाई स्कूल के पास हुई है।

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया में अपराधियों ने एक मछली व्यवसाई को गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान गंगौर थाना अंतर्गत शोभनी गांव निवासी एतवारी सहनी के पुत्र फूलचंद साहनी (55) के रूप में हुई है। घटना शोभनी हाई स्कूल के पास हुई है।

- Sponsored Ads-

अपराधियों ने खगड़िया में एक मछली व्यवसायी की गोली मारकर किया हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी 2घर से कुछ काम कर लौटने की बात कहकर निकला था घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि फूलचंद सहनी अपने घर से कुछ काम करने को कहकर निकला था। इसके बाद अपराधियों ने उसे गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही खगड़िया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई।

अपराधियों ने खगड़िया में एक मछली व्यवसायी की गोली मारकर किया हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी 3हत्याकांड में शामिल लोगों की पहचान के लिए खगड़िया पुलिस पूछताछ कर रही है। मामले में जानकारी देते हुए गंगौर थाना प्रभारी लाल बिहारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेजा गया है।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

 

Share This Article