बैंकों से ऑनलाइन लॉन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला दो ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार,कई बैंकों के 65 ऑर्डरशिट,चार मोबाइल,किया बरामद

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले में शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर कत्रीसरय पुलिस ने एसआई रंधीर कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी में परमानन्दपुर गाँव के बगीचे से दो साइवर ठग को खदेड़ कर गिरफ्तार किया गया । तलाशी में आरबीआई, कोटेक महेन्द्रा ,एसबीआई ,आसीआई जैसे विभिन्न बैंकों के 65 ऑडरसिट व तीन बड़ा मोबाइल तथा एक छोटा मोबाइल फोन भी बरामद किया गया ।

- Sponsored Ads-

एसआई ने बताया कि विभिन्न बैंकों से ऑनलाइन लॉन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी का काम किया जा रहा था दोनों आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है दोनो साइवर ठगोंं कि पहचाना परमानन्दपुर निवासी महेश प्रसाद के पुत्र अमित कुमार तथा नवादा जिले के पकरीवरावां थाना क्षेत्र के उसरीपर गाँव निवासी मनोहर प्रसाद के पुत्र रोहित कुमार के रूप में किया गया है।

बैंकों से ऑनलाइन लॉन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला दो ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार,कई बैंकों के 65 ऑर्डरशिट,चार मोबाइल,किया बरामद 2थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि गुप्त सुचना मिली की परमानन्दपुर गाँव के बगीचे में कुछ लोग बैठ कर साइवर ठगी कर रहे हैं सुचना के आधार पर तत्काल एसआई रंधीर कुमार के नेतृत्व में टीम गठीत कर बगीचे कि घेराबंदी कर छापेमारी हुई तो दोनों आरोपी को दस्तावेज व मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। नालन्दा जिला के कतरीसराय थाना क्षेत्र साइवर ठगी के धंधेबाजों का गढ़ माना जाता है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article