बेगूसराय में हथियार लेकर पहुंचा शिक्षक स्कूल के क्लास रूम, वीडियो हुआ वायरल

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

गुरु बम्हा गुरु विष्णु गुरु देवो महेहेश्वरः गुरु ही मनुष्य का तारणहार होता है गुरु के ज्ञान से ही बच्चो का भविष्य निर्भर करता है।जब स्कूल मे शिक्षक ही हथियार लेकर स्कूल आते है तो उस स्कूल के विद्यार्थी का भविष्य क्या होगी।ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जहा स्कूल के क्लास रूम मे शिक्षक के द्वारा हथियार निकाला जा रहा है। जो बिहार के शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही है।

बेगूसराय में हथियार लेकर पहुंचा शिक्षक स्कूल के क्लास रूम, वीडियो हुआ वायरल 2वायरल वीडियो नगर परिषद तेघरा के बुनियादी विद्यालय की बताया जा रहा है जहा स्कूल के शिक्षक विक्की कुमार से किसी बात को लेकर स्थानीय लोग मिलने पहुंचे जहा शिक्षक के द्वारा हथियार निकालकर डराने का प्रयास किया गया इसी को लेकर लोग आक्रोशित हो गये जहा शिक्षक स्कूल से भाग कर गंगा नदी मे कूद गया और वीडियो मे दिख रहा हथियार नुमा चीज को फेंक दिया लोगो ने उक्त शिक्षक को गंगा नदी से निकालकर पुलिस के हवाले कर दिया।

बेगूसराय में हथियार लेकर पहुंचा शिक्षक स्कूल के क्लास रूम, वीडियो हुआ वायरल 3बताया जा रहा है की उक्त शिक्षक विक्की सिंह यूपी का रहने वाला है और नये शिक्षक बहाली के बाद मध्य विद्यालय ताजपुर मे योगदान दिया था जहा चाल चलन ठीक नही होने के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तेघरा के द्वारा बुनियादी विद्यालय बजलपुरा भेजा। वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम उदय महतो ने बताया की मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।

Share This Article