सारे थाना क्षेत्र के कैला गांव की घटना।
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार के सारे थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है, जहां मारपीट के दौरान एक व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। घटना 11 अक्टुबर को ग्राम कैला में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, मिथुन कुमार और सर्वोतम कुमार के बीच ताड़ी पीने को लेकर विवाद हुआ था,जिसके बाद सर्वोतम कुमार ने मिथुन कुमार को गोली मार दी।इस दौरान कई चक्र गोलियां भी चलाई गई। फिलहाल घायल मिथुन कुमार को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सर्वोतम कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पीड़ित पक्ष से आवेदन प्राप्त करने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्थिति सामान्य है।
डीएनबी भारत डेस्क