डीएनबी भारत डेस्क
खगड़िया में एम्बुलेंस ने तीन को रौदा एक की मौत दो गंभीर, आक्रोशित लोगों ने सड़क को किया जाम, मामला खगड़िया सदर प्रखंड अंतर्गत लाभगांव खगड़िया-बेला पथ पर की है अनियंत्रित प्राईवेट एम्बुलेंस ने तीन लोगों को धक्का मारा 1 की मौके पर मौत 2 को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है ।
आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम किया जाम. वही मौके पर पहुँची पुलिश और खगड़िया के सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग,डीएसपी अलौली संजय कुमार मौके पर पहुँच कर समझाने के बाद अक्रोशित लोगों ने जाम हटाया. कई घंटे से खगड़िया-बखरी पर आवागण था बाधित.जाम हटने के बाद फंसे यात्रियों को मिली बड़ी राहत ।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट