खगड़िया में अनियंत्रित प्राईवेट एम्बुलेंस ने 3 लोगों को मारी ठोकर, एक की मौत, दो बुरी तरह जख्मी

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया में एम्बुलेंस ने तीन को रौदा एक की मौत दो गंभीर, आक्रोशित लोगों ने सड़क को किया जाम, मामला खगड़िया सदर प्रखंड अंतर्गत लाभगांव खगड़िया-बेला पथ पर की है अनियंत्रित प्राईवेट एम्बुलेंस ने तीन लोगों को धक्का मारा 1 की मौके पर मौत 2 को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है ।

- Sponsored Ads-

खगड़िया में अनियंत्रित प्राईवेट एम्बुलेंस ने 3 लोगों को मारी ठोकर, एक की मौत, दो बुरी तरह जख्मी 2आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम किया जाम. वही मौके पर पहुँची पुलिश और खगड़िया के सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग,डीएसपी अलौली संजय कुमार मौके पर पहुँच कर समझाने के बाद अक्रोशित लोगों ने जाम हटाया. कई घंटे से खगड़िया-बखरी पर आवागण था बाधित.जाम हटने के बाद फंसे यात्रियों को मिली बड़ी राहत ।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

Share This Article