पानी के गढ्ढे में गिरने से एक व्यक्ति की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर में चापाकाल पर हाथ धोने के क्रम में पैर फिसलने से बगल के गढ्ढे में भरे पानी में डूब कर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान समस्तीपुर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चकनूर में बुधवार की क्षेत्र के चकनूर वार्ड नंबर 6 निवासी सकल राय के पुत्र विजय राय के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की सुबह 4:00 बजे विजय अपना घर पर पाले हुए मवेशियों को चारा देने के बाद हाथ धोने के लिए चापाकल के पास गया था। घर के पीछे चापाकल के पास ही एक गहरा पानी भरा गड्ढा था। हाथ धोने के दौरान ही उनका पैर फिसल गया और वह पानी भरे गड्ढे में गिर गया।

- Sponsored Ads-

हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर पर यहां क्लिक कर जुड़ें

बताया जाता है कि उसे तैरना नहीं आता था इस कारण वह पानी भरे गड्ढे में डूब गया। डूबने के कारण उसकी मौत हो गई। सुबह में उठने के बाद घर वालों को घटना के संबंध में जानकारी हुई। जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर पंचायत के मुखिया मनोज कुमार चौधरी, सरपंच महेश्वर पासवान, प्रमोद कुमार, उप सरपंच मनु पासवान, देवेंद्र पासवान, उपेंद्र राय, अखिलेश रायएवं, मकसूदन राय एवं बिंदेश्वर राय आदि ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया। बताया गया कि मृतक अपने पीछे पत्नी गीता देवी के साथ दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं। घटना की सूचना उपरांत पहुंची मुफ्फसिल थाना पुलिस ने शव को जब्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

समस्तीपुर से अनिल चौधरी 

Share This Article