घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया के पास की है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में बेंखौफ अपराधियों ने एक बार फिर सरे शाम बड़ी वारदात को अंजाम दिया जहां स्वर्ण व्यवसाई से लूटपाट करने के दौरान बीच चौराहे पर स्वर्ण व्यवसाय को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अवस्था में उस जगह से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है।

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया के पास की है। घायल स्वर्ण व्यवसाई की पहचान रतनपुर थाना क्षेत्र के तरवाना के रहने वाले। कैलाश शाह का पुत्र भीम कुमार उर्फ अमृत कुमार के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया है कि भी कुमार उर्फ अमृत कुमार राजौरा में सोना चांदी का दुकान चलाता है।
दुकान बंद कर वह वापस अपने घर लौट रहे थे तभी रास्ते में ही चार की संख्या में अपराधियों ने लूटपाट के नियत से उसे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें बीच चौराहे पर लूटपाट करने के दौरान भीम कुमार उर्फ अमृत कुमार को पांच गोली मारकर मारकर गंभीर रूप से घायलकर दिया।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना दी मौके पर मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। जिस तरीके से अपराधियों ने बीच चौराहे पर लूटपाट के नियत से स्वर्ण व्यवसाई के साथ गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस का भय अपराधियों के बीच बिल्कुल खत्म हो चुका है।
इस संबंध में सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कि यह जानकारी मिली थी कि हरदिया के पास अपराधियों के द्वारा एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया है और उसके पास एक बैग था वह भी अपराधियों के द्वारा छीन कर फरार हो गया फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के द्वारा भीम कुमार उर्फ अमृत कुमार को पांच गोली मारी गई है।
डीएनबी भारत डेस्क