डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया खुर्द गांव में एक बच्चे का शव चिमनी के पानी भरे गड्ढे में उपलाता मिला। इसकी जानकारी मिलते ही गांव के लोगों में सनसनी फैल गयी। जिससे देखते ही देखते गांव के लोगों की भीड़ उमड़ गयी।
मृत किशोर की पहचान गांव के ही वार्ड 15 निवासी धर्मेंद्र कुमार साह के 12 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार के रूप में की गयी है। घटना की सूचना पर पहुंची कर्पूरीग्राम पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजन को सौंप दिया।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट