एनटीपीसी कारखाना के मुख्य द्वार पर गेट मीटिंग

DNB Bharat

12 अप्रैल 23 से कारखाना के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे।

डीएनबी भारत डेस्क 

बुधवार को बरौनी थर्मल पावर कर्मचारी यूनियन के बैनर तले निर्माण कार्य में लगे हुए लंबित केंद्रीय बकाया मजदूरी दर भुगतान एवं मेक आवर कंपनी के 8 सुरक्षा गार्ड का पूर्व से बकाया फुल एंड फाइनल तथा कंपनी में कार्यरत मजदूरों को उचित मजदूरी एवं उनकी सुविधाओं के लिए कारखाना के मुख्य द्वार पर गेट मीटिंग किया गया।

- Sponsored Ads-

गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए एटक के महासचिव प्रहलाद सिंह ने कहा कि लगातार केंद्रीय उप श्रम आयुक्त के आदेश के बाबजूद भी बकाया मजदूरी दर भुगतान में विलंब हो रहा है । टावर कंपनी के 8 सुरक्षा गार्ड का लंबित भुगतान में विलंब हो रहा है तथा कार्यरत मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर काफी क्षोभ व्याप्त है।

जिसके कारण गेट मीटिंग कर आगे की रणनीति बनाई गई जिसमें 12 अप्रैल 23 से कारखाना के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे। जब तक प्रबंधन हमारी मांगों को पूरा नहीं करता तब तक हम शांतिपूर्ण आंदोलन को जारी रखेंगे यदि उक्त तिथि के पहले अगर बातचीत कर समस्या का समाधान के लिए प्रबंधन प्रयास करती है तो यूनियन बातचीत के लिए तैयार है अन्यथा आंदोलन की जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी यूनियन कि नहीं। इस अवसर पर पीड़ित मजदूर आजाद भारती, अरुण कुमार, केदार यादव, रामशंकर, रॉबिंस कुमार सहित अन्य मजदूर एवं नेता उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

TAGGED:
Share This Article