हार्डवेयर दुकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी की नकली वाटर टैंक व पाइप बरामद

DNB Bharat

नालंदा जिला के लहेरी, सोहसराय और नगर थाना पुलिस ने भरावपर जिला परिषद मार्केट स्थित हार्डवेयर दुकान में की छापेमारी, मौजूद थे कंपनी के पदाधिकारी।

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा जिला के लहेरी, सोहसराय और नगर थाना पुलिस ने भरावपर जिला परिषद मार्केट स्थित हार्डवेयर दुकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी के नकली वाटर टैंक और पाइप को बरामद किया है। कंपनी के लीगल अधिकारी तोतन चक्रवर्ती ने बताया कि सूचना मिली थी कि बिहारशरीफ में आशीर्वाद और सुप्रीमो कंपनी के नाम से नकली पाइप और वाटर टैंक बेचे जा रहे हैं।

- Sponsored Ads-

हार्डवेयर दुकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी की नकली वाटर टैंक व पाइप बरामद 2

शिकायत की जांच के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी टीम का गठन किया गया। जिसके बाद भरावपर बप्पा हार्डवेयर सहित तीन दुकानों में छापेमारी की गई जहां से नकली सामान बरामद किए गए हैं। मौके से तीन दुकानदारों को भी गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि टीम द्वारा अंबेर शेखाना स्थित एक गोदाम पर भी छापेमारी की गई। मगर वहां किसी तरह के नकली उत्पाद बरामद नहीं किए गए।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश 

TAGGED:
Share This Article