भगवानपुर थाना परिसर में जनता दरबार का किया गया आयोजन, एक मामले का हुआ निष्पादन

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

भगवानर थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन अंचलाधिकारी रानू कुमार एवं थानाअध्यक्ष पवन कुमार की सयुक्त अध्यक्षता में हुई । इसकी जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी रानू कुमार ने बताया कि पूर्व के दो मामले लंबित थे एवं एक नए मामले आए जिसमे एक मामले का निष्पादन दोनों पक्षों की उपस्थिति में किया गया।

- Sponsored Ads-

भगवानपुर थाना परिसर में जनता दरबार का किया गया आयोजन, एक मामले का हुआ निष्पादन 2दो मामले लंबित रह गए ।इस दोनो मामले का निष्पादन अगले जनता दरबार में दोनों पक्षों की उपस्थिति में किया जाएगा। वही थानाध्यक्ष पवन कुमार ने कहा जिस मामले का निष्पादन हो गया है।

भगवानपुर थाना परिसर में जनता दरबार का किया गया आयोजन, एक मामले का हुआ निष्पादन 3अगर दोनो पक्षों में से कोई भी पक्ष किसी प्रकार का बिबाद करते हैं तो उनपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी उक्त अवसर पर राज्स्व कर्मचारी अरविंद भारती,गोपाल कुमार,पंकज कुमार आदि उपस्थित थे।

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट

 

Share This Article