नालंदा: जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने जहरीली शराब से हुई मौतों पर जताई चिंता, शराबबंदी का किया समर्थन

DNB Bharat Desk

पहले बिहार में बारात में शराब पीकर हुड़दंग मचाना आम बात थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होता।

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा के जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने छपरा और सिवान में जहरीली शराब पीने से हुई दर्जनों मौतों पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इस मामले की गहन जांच करवाने की मांग की है और कहा है कि अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए।

- Sponsored Ads-

नालंदा: जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने जहरीली शराब से हुई मौतों पर जताई चिंता, शराबबंदी का किया समर्थन 2सांसद कौशलेंद्र कुमार ने शराबबंदी के फायदों को गिनाया और कहा कि इससे बिहार में शांति और सामाजिक सद्भाव बना हुआ है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी को लेकर अजीबो गरीब बयान देते हुए कहा कि पहले बिहार में बारात में शराब पीकर हुड़दंग मचाना आम बात थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होता।

नालंदा: जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने जहरीली शराब से हुई मौतों पर जताई चिंता, शराबबंदी का किया समर्थन 3जेडीयू सांसद ने कहा देश में कानून के विपरीत काम होते रहते हैं लेकिन कानून का राज चलता है। छपरा और सिवान के जहरीली शराब कांड में जो लोग भी सम्मिलित हैं उसे सजा मिलनी चाहिए।

नालंदा: जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने जहरीली शराब से हुई मौतों पर जताई चिंता, शराबबंदी का किया समर्थन 4उन्होंने बिहार में कानून व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कोई भी अपराधी बच नहीं सकता।

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article