डीएनबी भारत डेस्क
शहर से सटे मथुरापुर खेल मैदान बुधवार को खगड़िया सदर विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया । सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने की, जबकि संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत ने किया। दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ और अतिथियों का भव्य अभिनंदन अंगवस्त्र, बुके तथा बड़ी–छोटी मालाओं से किया गया।

मंच पर पहुंचे भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के सुपुत्र व केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने महाभारत प्रसंग का उल्लेख करते हुए एनडीए के पांच घटक दलों की एकजुटता को पाण्डवों की शक्ति से जोड़ा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार में बिहार स्वर्णिम विकास की ओर अग्रसर है। विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है, अतः हर कार्यकर्ता अपने बूथ की जीत सुनिश्चित करे।
जदयू के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं विधान परिषद के उपनेता ललन शर्राफ ने अपने व्यंग्यात्मक अंदाज़ में विपक्ष पर प्रचंड प्रहार किया। उन्होंने माय–बहिन योजना को तेजस्वी यादव के परिवार विशेष की योजना करार देते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव ने चरवाहा विद्यालय खोला, और उसी से क्रिकेटरों को पानी पिलाने वाले तेजस्वी यादव नौवीं फेल की डिग्री लेकर मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। इस पर कार्यकर्ताओं की भीड़ ठहाकों से गूंज उठी।
उन्होंने कहा कि विपक्ष बिहार का अपमान करने राहुल गांधी को बुलाता है, जो प्रधानमंत्री मोदी की माता तक को नहीं बख्शते। इसके विपरीत डबल इंजन की सरकार ने 49 लाख युवाओं को रोजगार, 12 लाख को सरकारी नौकरी, आगे एक करोड़ युवाओं को नौकरी–रोजगार, 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को 125 यूनिट मुफ्त बिजली और बजट में 60 हजार करोड़ की सौगात देकर बिहार की तस्वीर बदल दी है।
पूर्व मंत्री डॉ. अशोक कुमार राम ने आगामी विधानसभा चुनाव में “225 फिर नीतीश संकल्प” को साकार करने की अपील की।विधायक लखेन्द्र पासवान ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने और नेतृत्व को मजबूत करने का आह्वान किया।
रालोमो की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती रेखा गुप्ता ने महिला सशक्तिकरण को नीतीश सरकार की सबसे बड़ी देन बताते हुए कहा कि महिला रोजगार योजना के तहत 10 हजार रुपये सहयोग ने महिलाओं को आत्मनिर्भरता की नई राह दी है।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट