बछवाड़ा के एनएच 28 पर चलती बाइक पर रील बनाना पड़ा भारी,तीन बाइक सवार युवक जख्मी, एक की हालत नाजुक

DNB Bharat Desk

घायल युवक की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी मो एजाज अहमद का पुत्र अमन कुमार,शंभू महतो के पुत्र मनीष कुमार एवं बेगूसराय के टाउन थाना क्षेत्र ऐग निवासी दिनेश महतो के पुत्र राजकरण कुमार गंभीर रूप किया गया है।

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा थाना क्षेत्र में अलग अलग सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते चलें कि पहली घटना रानी तीन पंचायत लकरी मिल के समीप एनएच 28 पर एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक तेज रफ़्तार से जा रहा था। बीच में बैठा युवक मोबाइल से रील बना रहा। उसी दौरान बाइक चालक अनियंत्रित होकर तेघड़ा से बछवाड़ा की तरफ जा रहे टाटा 407 वाहन में पीछे से ठोकर मार दिया।

- Sponsored Ads-

जिस कारण चालक समेत तीनो युवक बुरी तरह से गिरकर जख्मी हो गया। ग्रामीणों की मदद से तीनो घायल युवक को विभिन्न निजी अस्पातल में भर्ती कराया गया। जिसमे एक युवक की हालत गंभीर बताया जा रहा है। घायल युवक की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी मो एजाज अहमद का पुत्र अमन कुमार,शंभू महतो के पुत्र मनीष कुमार एवं बेगूसराय के टाउन थाना क्षेत्र ऐग निवासी दिनेश महतो के पुत्र राजकरण कुमार गंभीर रूप किया गया है। घायल युवक के परिजनों ने बताया तेघड़ा थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव से एक बाइक पर सवार होकर तीनो युवक मंसूरचक कॉलेज एडमिट कार्ड लाने जा रहा था।

बछवाड़ा के एनएच 28 पर चलती बाइक पर रील बनाना पड़ा भारी,तीन बाइक सवार युवक जख्मी, एक की हालत नाजुक 2वही दूसरी घटना शनिवार की सुबह फतेहा चौक के समीप एनएच 28 पर एक वृद्ध व्यक्ति चाय पीकर सड़क पार कर रहे थे। उसी दौरान दलसिंहसराय से बछवाड़ा की तरफ तेज रफ्तार से जा रहे अनियंत्रित बाइक चालक ने उक्त व्यक्ति को ठोकर मार दिया। जिस कारण उक्त व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सीएचसी बछवाड़ा भेजा गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति में बेगूसराय अस्पताल भेज दिया। घायल की पहचान फतेहा पंचायत के वार्ड संख्या 10 सलेमपुर गांव निवासी स्व भुजंगी राम के 65 वर्षीय पुत्र योगेंद्र राम के रूप में गयी है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article