ईट उतारने के दौरान हुआ हादसा, सोहसराय थाना क्षेत्र के संगतपर की घटना
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा-सोहसराय थाना इलाके के संगतपर मोहल्ला में ईंट लोड ट्रेक्टर का पिछला हिस्सा(डल्ला) पलटने से ईट से दबकर एक बच्चे की मौत हो गई जबकि घटना में पिता पुत्र जख्मी हो गया है। मृतक सूरज कुमार का 4 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार है। स्थानीय बलराम रजक, गणेश यादव व अन्य ने बताया कि मोहल्ले में ट्रैक्टर चालक ईट उतार रहा था।
उसी बीच अचानक डल्ला पलट गया। इसकी चपेट में दोनो बच्चे और उसका पिता आ गया । तेज आवाज और चीख पुकार सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर ईंट से दबे तीनों लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सक ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया ।
जख्मी सूरज कुमार अपने जुड़वा बच्चे प्रियांशु और दिव्यांशु को स्कूल पहुंचाने जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ । घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही सोहसराय थाना पुलिस मौके की पर पहुंचकर ट्रैक्टर को जप्त करते हुए कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क