घर में घुसकर किसान की गोली मारकर हत्या, आधे दर्जन की संख्या में थे हमलावर, पुलिस जांच में जुटी

DNB Bharat Desk

सुबह में पानी पटवन को लेकर हुआ था विवाद, दीपनगर थाना क्षेत्र के गोलापुर गांव की घटना

डीएनबी भारत डेस्क

एक बार फिर से दीपनगर थाना क्षेत्र का इलाका गोलियों की तड़पनाहट से गूंज उठा। दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के गोलापुर गांव में पानी पटवन को लेकर आधे दर्जन की संख्या में गांव के ही बदमाशों ने घर में घुसकर किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक के भाई ने बताया कि सुबह में विनोद प्रसाद का गांव के ही डोमन यादव के साथ पानी पटवन को लेकर विवाद हुआ था।

- Sponsored Ads-

घर में घुसकर किसान की गोली मारकर हत्या, आधे दर्जन की संख्या में थे हमलावर, पुलिस जांच में जुटी 2 गांव में किसी का नया मकान बन रहा है इसी मकान के पटवन को लेकर सुबह में विनोद प्रसाद के द्वारा पानी दिया गया था। इसी पानी पटवन से गुस्साए डोमन यादव ने शाम के वक्त अपने सहयोगियों के साथ मिलकर विनोद प्रसाद को गोलियों से छलनी कर दिया। गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज को सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे।

घर में घुसकर किसान की गोली मारकर हत्या, आधे दर्जन की संख्या में थे हमलावर, पुलिस जांच में जुटी 3आनन फानन में पुलिस की मदद से किसान को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सको ने किसान को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर डीएसपी नरूल हक मामले की छानबीन को लेकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article