समस्तीपुर में किराना व्यवसायी से हथियार के बल पर अपराधियों ने 75 हजार की लूट की घटना को दिया अंजाम

DNB Bharat

समस्तीपुर जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की घटना, दहशत में व्यवसायी, जांच में जुटी पुलिस।

डीएनबी भारत डेस्क 
बड़ी खबर समस्तीपुर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से मिल रही है मंगलवार की देर शाम शहर के बीचो बीच एसपी विनय तिवारी के चाक-चौबंद व्यवस्था को बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर धत्ता बताते हुए शहर के एक गल्ला कारोबारी से हथियार के बल पर 75 हजार रूपया लूट की घटना को अंजाम देकर चलते बने।

इस लूटपाट की वारदात के दौरान अपराधियों के द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग भी की गई है। घटना के संदर्भ में कारोबारी ने बताया कि बाइक सवार तीन की संख्या में अपराधी आए और पिस्टल की नोक पर वारदात को अंजाम दिया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड की बताई जा रही है।

- Sponsored Ads-

घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर डीएसपी, मुफस्सिल थाना पुलिस एवं पटोरी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विक्रम आचार्य बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच जांच में जुटे हैं। बताते चलें कि इन दिनों समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी के द्वारा अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर लगातार मुहिम चलाई जा रही है। बावजूद शहर के बीचों बीच आकर अपराधियों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम देना पुलिस को एक बड़ी चुनौती है।

समस्तीपुर संवाददाता अनिल चौधरी

TAGGED:
Share This Article