जन्माष्टमी का मेला देखने निकले युवक की पीट-पीट कर हत्या, विरोध में समस्तीपुर – दरभंगा सड़क जाम

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बरहत्ता हाई स्कूल के पास कृष्ण जन्माष्टमी का मेला देखने निकले एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई । युवक का शव सुबह हाई स्कूल की बाउंड्री वॉल के पास मिला। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

- Sponsored Ads-

जन्माष्टमी का मेला देखने निकले युवक की पीट-पीट कर हत्या, विरोध में समस्तीपुर - दरभंगा सड़क जाम 2 मृतक युवक की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के ही जर्नादनपुर गांव के संजय ठाकुर का पुत्र बिट्टू ठाकुर 21 वर्ष के रूप में की गई है। उधर शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने शव के साथ समस्तीपुर दरभंगा सड़क को बरहत्ता चौक के पास बांस बल्ला लगा कर जाम कर दिया।

जन्माष्टमी का मेला देखने निकले युवक की पीट-पीट कर हत्या, विरोध में समस्तीपुर - दरभंगा सड़क जाम 3जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है ।उधर घटना की सूचना पर कल्याणपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है हालांकि मौके पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। घटना के संबंध में बताया गया है कि संजय ठाकुर का पुत्र बिट्टू शाम में कृष्ण जन्माष्टमी का मेला देखने के लिए घर से निकला था।

जन्माष्टमी का मेला देखने निकले युवक की पीट-पीट कर हत्या, विरोध में समस्तीपुर - दरभंगा सड़क जाम 4रात करीब 9:00 बजे के बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया। जिसके बाद परिवार के लोग उसकी खोजबीन शुरू कर दी। लेकिन रात में उसका कुछ पता नहीं चला। सुबह करीब 8:00 बजे लोगों ने बरहेत्ता हाई स्कूल के बाउंड्री वॉल के पास सड़क किनारे बिट्टू का शव देख उसके शरीर पर कई जगहों पर जख्म का निशान है ।माना जा रहा है कि उसकी बेरहमी से पिटाई की गई है जिसके कारण उसकी मौत हुई है।

जन्माष्टमी का मेला देखने निकले युवक की पीट-पीट कर हत्या, विरोध में समस्तीपुर - दरभंगा सड़क जाम 5हालांकि घटना के पीछे क्या कारण है यह अभी परिवार अथवा पुलिस बता नहीं पा रही है। घटना की सूचना पर सदर डीएसपी 2 विजय महतो भी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में लगे हुए हैं।सदर डीएसपी 2 विजय महतो ने बताया कि घटना की सूचना पर वह खुद मौके पर पहुंच गए हैं।

जन्माष्टमी का मेला देखने निकले युवक की पीट-पीट कर हत्या, विरोध में समस्तीपुर - दरभंगा सड़क जाम 6युवक की पीट-पीट कर हत्या की गई है युवक की हत्या कहीं अन्यत्र किए जाने के बाद शव को यहां लाकर फेंका गया है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है परिवार के लोगों से भी बातचीत की जा रही है हालांकि उन्होंने घटना के पीछे के स्पष्ट कारण के बारे में नहीं बताया है अभी पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है उन्होंने कहा कि जल्दी मामले का खुलासा हो जाएगा।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

 

Share This Article