डीएवी एनएच -28 बरौनी का 12वीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा – सर्वेश्वर भुजबल

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

विद्यालय से कुल 26 परीक्षार्थी शामिल हुए थे और सबों ने सफलता हासिल किया। विद्यालय का उच्चतम अंक नवनीत कुमार का है जिन्होंने 89.6% अंक हासिल किया , दूसरा स्थान आरुषि सिंह ने हासिल की जिसको 89%अंक मिला है वही तृतीय स्थान तनवी रानी ने 83.6% के साथ हासिल किया । विद्यालय का 23 छात्र/छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं।

- Sponsored Ads-

विषय वार उच्चतम अंक हासिल करने वाले इस प्रकार है ।अंग्रेजी में 96 अंक आरुषि सिंह,हिंदी में 86 अंक सोनल कुमारी एवं अंजली , गणित में 91 अंक आरुषि सिंह, भौतिकी में 93 अंक नवनीत कुमार ,रसायन विज्ञान में 97 अंक नवनीत कुमार व जीव विज्ञान में 93 अंक तनवी कुमारी एवं अनुष्का झा ने संयुक्त रूप से हासिल की है। इस परीणाम पर विद्यालय के प्राचार्य सर्वेश्वर भुजबल ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी सफल अभ्यर्थियों एवं उनके अभिवावकों को व विधालय के सभी शिक्षकों को बधाईयां दी है और आने वाले समय में इससे बेहतर परिणाम की अपेक्षा की है।

डीएवी एनएच -28 बरौनी का 12वीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा - सर्वेश्वर भुजबल 2इस अवसर पर विद्यालय के वरीय शिक्षक धनंजय कुमार मिश्र, अभिषेक कुमार, सुश्री नम्रता सिंह सुश्री विधि कुमारी, शंभू चौधरी, हेमंत कुमार मिश्र, अंबूज कुमार आदि उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article