शिक्षामंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने रामचरित्र मानस की तुलना पोटेशियम साइनट से करके सियासी गलियारों में भूचाल ला दिया है।
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर द्वारा लगातार अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं हालाकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी महागठबंधन के नेताओं को विवादित बयान देने से बचने की नसीहत दी है। बावजूद एक बार फिर से शिक्षामंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने रामचरित्र मानस की तुलना पोटेशियम साइनट से करके सियासी गलियारों में भूचाल ला दिया है।
शिक्षा मंत्री के इस बयान को लेकर मंत्री श्रवण कुमार ने नसीहत देते हुए कहा सभी को अपनी अपना धर्म मानने की आजादी है। इसमें किसी को कोई हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।सभी लोग सामान बिचार धारा मानने वाले लोग है। जीतने भी मंदिर मस्जिद चर्च गुरुद्वारा सभी आपस में एकता मिल्लत भाईचारे का संदेश देते है। इस संदेश को अखंड बनाए रखने के लिए किसी को कोई टीका टिप्पणी नही करना चाहिए।
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को नसीहत देते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार कहा कि किसी भी धर्मावलंबी मानने वाले को हमारी बातों से ठेस नहीं पहुंचे। इसका प्रयास महागठबंधन के नेताओं को जरुर करना चाहिए। किसी भी धर्म में अच्छा रखने वाले को हमारी बातों से ठेस नहीं पहुंचे।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा