खगड़िया: परबत्ता केएमडी कॉलेज में इंटर की पढ़ाई पर रोक लगाये जाने से छात्र-छात्राएं में नाराजगी

DNB Bharat Desk

 

सेशन के बीच में अचानक इंटरस्तरीय पढ़ाई बाधित करने से उनका वर्तमान वर्ष की पढ़ाई और समय व्यर्थ हो जाएगी।

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार शिक्षा समिति पटना के द्वारा जारी निर्देश के आलोक में राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालय में अवस्थित अंगीभूत एवं डिग्री महाविद्यालय में वर्तमान में संचालित इंटर स्तर की पढ़ाई को समाप्त कर देने की सुचना है। वही केएमडी काॅलेज में बारहवीं के सैकड़ों की संख्याओं में पहुंचे छात्र छात्राओं ने अचानक उक्त सुचना प्राप्त होते हीं उग्र होकर विभाग के जारी निर्देश पर नाराजगी जताई।

- Sponsored Ads-

खगड़िया: परबत्ता केएमडी कॉलेज में इंटर की पढ़ाई पर रोक लगाये जाने से छात्र-छात्राएं में नाराजगी 2वही उपस्थित छात्रा काजल कुमारी, नंदनी कुमारी, काजल खातून, जुही खातुन, रुबी खातून, हेमलता कुमारी समेत छात्र अमन कुमार , संगम कूमार आदि सैकड़ों छात्र छात्राओं ने कहा कि सेशन के बीच में अचानक इंटरस्तरीय पढ़ाई बाधित करने से उनका वर्तमान वर्ष की पढ़ाई और समय व्यर्थ हो जाएगी। अचानक किसी अन्य इंटरस्तरीय विद्यालय में आसानी से नामांकन असंभव है और आस-पास के विद्यालयों में सीट फूल होने की सुचना से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

खगड़िया: परबत्ता केएमडी कॉलेज में इंटर की पढ़ाई पर रोक लगाये जाने से छात्र-छात्राएं में नाराजगी 3वही मौजूद प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि अकादमिक सत्र 1 अप्रैल 2024 से सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में इंटरस्तरीय पढ़ाई शुरू करने की स्वीकृति शिक्षा विभाग के द्वारा दे दी गई है और महाविद्यालय में एक अप्रैल से इंटर की पढ़ाई पर रोक लगाई गई है । सत्र 2023 से 25 के लिए 11वीं कक्षा में नामांकित छात्राओं के पठन पाठन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था हेतु नये नियम बहुत जल्द जारी किए जाने की संभावना जताई है।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

Share This Article