नालंदा: निजी स्कूली वाहन और कार के बीच हुई जबरदस्त टक्कर, कार के उड़े परखच्चे, आठ स्कूली बच्चे हुए गंभीर रूप से जख्मी

DNB BHARAT DESK

 

पुलिस और ग्रामीणों के मदद से बच्चो को पाववापुरी विम्स में कराया भर्ती, पावापुरी ओपी थाना क्षेत्र के करमपुर गांव की घटना

डीएनबी भारत डेस्क

इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है,जहां पावापुरी ओपी थाना क्षेत्र इलाके के करमपुर गांव के नेशनल हाईवे 20 पर स्कूली वाहन और अनियंत्रित कार के बीच टक्कर हो गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। बच्चों की चीख पुकार सुनने के बाद स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल की दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पावापुरी ओपी थाना पुलिस को दी गई।

- Sponsored Ads-

नालंदा: निजी स्कूली वाहन और कार के बीच हुई जबरदस्त टक्कर, कार के उड़े परखच्चे, आठ स्कूली बच्चे हुए गंभीर रूप से जख्मी 2जिसके बाद स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों के मदद से सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए पावापुरी विम्स अस्पताल भेज दिया। जहां सभी का इलाज चल रहा है।  घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सरस्वती विद्या मंदिर की स्कूली वहां बच्चों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही कार ने स्कूली वाहन को पीछे से ठोकर मार दिया।

नालंदा: निजी स्कूली वाहन और कार के बीच हुई जबरदस्त टक्कर, कार के उड़े परखच्चे, आठ स्कूली बच्चे हुए गंभीर रूप से जख्मी 3जिससे छात्रों से भरी स्कूली वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे स्कूली वाहन पर सवार एक दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसे स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। वही इस घटना में कार पर सवार भी कुछ लोगों को चोट आई है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article