रेलवे भर्ती बोर्ड, मुजफ्फरपुर द्वारा स्टैण्डबॉय अभ्यर्थियों हेतु शिविर का आयोजन

DNB Bharat

इच्छुक अभ्यर्थी तदनुसार शिविर में(अपनी चिंताओं, आशंकाओं, यदि हो तो) के निवारण हेतु शामिल हो सकते हैं।

डीएनबी भारत डेस्क 

रेलवे भर्ती बोर्ड, मुजफ्फरपुर द्वारा रोजगार सूचना संख्या – 01/2018, 03/2018 एवं 02/2019 के स्टैण्डबॉय अभ्यर्थियों की चिंताओं/आशंकाओं को दूर करने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड, मुजफ्फरपुर के कार्यालय में दिनांक 18.11.2022 (शुक्रवार) एवं 23.11.2022 (बुधवार) को 11.00 बजे से 14.00 बजे तक एक आउटरीच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

- Sponsored Ads-

इच्छुक अभ्यर्थी तदनुसार शिविर में अपनी चिंताओं/आशंकाओं, यदि हो तो, के निवारण हेतु शामिल हो सकते हैं। उक्त आश्य की जानकारी हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने दी है।

विस्तृत जानकारी वेबसाईट https://www.rrbmuzaffarpur.gov.inपर उपलब्ध है।

Share This Article