बछवाड़ा में मुहर्रम पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने निकाला ताजिया जुलूस ,अखाड़ा लगा कर दिखाया करतब

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में शनिवार को मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मुहर्रम पर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताजिया जुलूस निकाला. ताजिया जुलूस में मुस्लिम समुदाय के स्त्री पुरुष बच्चे बूढ़े नौजवान सैकड़ों की संख्या में शामिल थे. ताजिया जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर प्रशासन भी चौकस थी. बछवाड़ा में मुहर्रम पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने निकाला ताजिया जुलूस ,अखाड़ा लगा कर दिखाया करतब 2जूलूस के दौरान कहीं किसी भी प्रकार के अनहोनी को रोकने के लिए और असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखने को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की जगह जगह तैनाती की गई थी.वहीं ताजिया अखाडा के कार्यकर्ता भी सुरक्षा के प्रति चौकस दिखे. प्रखंड क्षेत्र के कादराबाद, अरवा, भीखमचक, रसीदपुर, चिरंजीवीपुर फतेहा रुदौली बेगमसराय आदि गांवों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताजिया जुलुस में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

ताजिया जुलुस के दौरान नवयुवकों ने जगह-जगह अखाड़ा लगा लगा कर अपना करतब भी दिखाया और जुलुस को देख रहे लोगों का मनोरंजन भी किया. करतब कर रहे युवकों का उत्साहवर्धन के लिए लोग तालियां भी बजाते रहे. रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव का ताजिया बेगमसराय मस्जिद टोल और बेगमसराय चौक से निकाल कर मोहनियां चौक तक घुमाते हुए रास्ते में तजिया से तजिया का मिलान कराया गया. फिर सभी अपने अपने मस्जिद की ओर वापस लौट गये. मुहर्रम को लेकर बच्चो और महिलाओ में काफी उत्साह देखा गया. जुलुस में महिला और बच्चे काफी संख्या में शामिल हुए.

- Sponsored Ads-

बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट 

Share This Article