शिक्षक की पिटाई से छात्रा का जख्म लिया कैंसर का रूप, जांच करने स्कूल पहुंचे नगर आयुक्त

DNB Bharat Desk

 

आरोपी शिक्षक और अन्य छात्राओं के ब्यान को किया कलमबद्ध

डीएनबी भारत डेस्क

राजकीयकृत मध्य विद्यालय साठोपुर के एक शिक्षक द्वारा छात्रा की डंडे से पिटाई के बाद जख्म का कैंसर रूप लिए जाने की जांच करने नगर आयुक्त आनंद शेखर स्कूल पहुंचे । जहां उन्होनें 1 घंटे तक छात्रा उसके परिजन आरोपी शिक्षक व अन्य छात्राओं से पूछताछ किए । उन्होंने बताया कि अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। अगर शिक्षक दोषी पाए जाएंगे तो उन पर कार्रवाई तय है। सारी जांच रिपोर्ट को वरीय पदाधिकारी को सौंपी जाएगी इसके बाद उनके आदेश पर कार्रवाई की जाएगी।

- Sponsored Ads-

शिक्षक की पिटाई से छात्रा का जख्म लिया कैंसर का रूप, जांच करने स्कूल पहुंचे नगर आयुक्त 2उन्होंने बताया कि डीएम के जनता दरबार में साठोपुर निवासी संतोष पासवान ने आवेदन देकर शिक्षक पर कार्रवाई का गुहार लगाया था । जिलाधिकारी के आदेश पर उनकी अध्यक्षता में 4 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया है । आवेदन में उन्होंने बताया है कि उनकी पुत्री संध्या कुमारी 9 क्लास की छात्रा है । पिछले 4 सितंबर 2023 को बिना लैगिज पहने हुए स्कूल आ गई थी। इसी बात पर अक्रोशित शिक्षक सुजीत कुमार ने डंडे से इस कदर बेरहमी से घुटने पर पिटाई किया कि वह बेहोश हो गई थी ।

शिक्षक की पिटाई से छात्रा का जख्म लिया कैंसर का रूप, जांच करने स्कूल पहुंचे नगर आयुक्त 3उनका आरोप है पिटाई के कारण घुटने का जख्म धीरे धीरे कैंसर का रूप ले लिया है।  जिसका इलाज पटना के एक निजी क्लीनिक में चल रहा है । उन्होंने आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग किया है। वहीं आरोपी शिक्षक डराने के लिए एक दो डंडे से पिटाई की बात स्वीकार कर रहें हैं।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article