डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय-डीएवी पब्लिक स्कूल एनएच-28 बरौनी में मंगलवार को नवपदस्थापित प्राचार्य सरवेश्वर भुजवल ने योगदान दिया।इस अवसर पर बेगुसराय जोन – डी.के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी कमल किशोर सिन्हा एवं विद्यालय के पूर्व प्राचार्य सुमन्त घोष ने पदभार उन्हें ग्रहण कराया एवं शुभकामनाएं दी ।
पदभार ग्रहण करने के बाद विद्यालय के नवागत प्राचार्य ने परिसर का मुआयना किया और इसके आधारभूत संरचना कि भूरी – भूरी प्रशंसा की और कहा कि मैं इस विद्यालय के पुराने गौरव को हर क्षेत्र में यथा शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद आदि को बनाये रखने में किसी तरह का कमी नहीं होने दूंगा। विदित हो कि नवागत प्राचार्य सरवेश्वर भुजवल डीएवी पब्लिक स्कूल महाराजगंज से स्थानांतरित होकर डीएवी पब्लिक स्कूल, एनएच -28, बरौनी आये हैं।
जबकि विद्यालय के प्राचार्य सुमंत घोष का स्थानान्तरण डीएवी पब्लिक स्कूल एनएच -28, बरौनी से डीएवी पब्लिक स्कूल, न्यू पनवेल, नवी मुंबई, महाराष्ट्र हो गया है।इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक धनञ्जय कुमार मिश्रा, अभिषेक कुमार, नरेन्द्र कुमार, हेमन्त कुमार मिश्रा, अम्बुज कुमार, संजीव कुमार, शंभू चौधरी , निर्मल किशोर चौधरी, सुश्री नम्रता सिन्हा, सुश्री विधि कुमारी, सुश्री बबिता कुमारी, सुश्री सीमा कुमारी, अमितेश पाठक , सुश्री स्वर्णिमा कुमारी, सुश्री बबलू कुमार आदि शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर तथा गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट