हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस, लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर की घटना
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार शरीफ शहर के एक निजी होटल के कमरे से 24 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई है। गुरुवार की सुबह होटल मालिक मृत्युंजय सिंह ने शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ होटल पहुंचे फिर शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गए।
मृतक व्यक्ति की पहचान लहेरी थाना इलाके के मथुरिया मोहल्ला निवासी जितेंद्र राम के पुत्र रॉकी कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि 2 साल पूर्व रॉकी घर से भाग कर अपने पड़ोसी के एक युवती से प्रेम प्रसंग शादी कर लिया। जिसके बाद से परिवार वालों में विवाद चल रहा था,
पुत्र की प्रेम प्रसंग में शादी करने का विरोध इसके पिता भी कर रहे थे। पिता कोर्ट में लिखती कर दिया की बेटा से कोई मतलब नहीं है और यह मेरा बेटा अब नही रहा, सबसे बड़ी बात है कि जिस पत्नी के लिए घर से पिता ने बेदखल किया था और वह भी पत्नी पिछले आठ माह से छोड़ दी थी, पत्नी के छोड़ने के बाद मृतक रॉकी दर दर के ठोकरे खा रहा था।
डीएनबी भारत डेस्क