गुणवत्ता हीन कार्य करने वाले अधिकारी और संवेदक पर की जाएगी कार्रवाई- सुरेंद्र मेहता

DNB Bharat

मंसूरचक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का बछवाड़ा विधायक सुरेन्द्र मेहता ने लिया जायजा, निर्माण कार्य से दिखे असंतुष्ट।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला अंतर्गत बछवाड़ा विधानसभा के मंसूरचक प्रखण्ड में करोड़ों की लागत से बन रहे मंसूरचक अस्पताल निर्माण से पहले ही संवेदक द्वारा घटिया निर्माण कार्य कर योजना की राशि का बंदरबांट करने में लगे हैं। भवन निर्माण के लिए प्रथम तले की पीलर के साथ छत की ढ़लाई कर दिया गया है। लेकिन ढ़लाई और निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन राॅ मेटेरियल का उपयोग धड़ले से किया जा रहा है। जिसका नतीजा है पिलरों से प्लास्टर के नीचे बने फर्श के प्लास्टर छोडऩे लगा है।

- Sponsored Ads-

मंसूरचक प्रखंड के एकमात्र सरकारी अस्पताल जो काफी लंबे अर्से बाद करोड़ों की लागत से नया भवन निर्माण कार्य शुरू हुआ है। जो लूट खसोट का अड्डा बन गया है। ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक सुरेंद्र महेता घटिया निर्माण की सूचना दी।जिसके बाद विधायक सुरेंद्र महेता निर्माण स्थल पर पहुंचकर कार्य का जायजा लिया। निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग को देख विधायक आग बबूला हो गये और वरीय अधिकारियों को मोबाइल के माध्यम जानकारी देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।साथ ही विधायक ने ठिकेदार को भी फटकार लगाया

बताते चलें कि मंसूरचक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लंबे समय से पुराने एवं जर्जर भवन में संचालित किया जा रहा था। अब नए भवन बनने की संविदा होते ही प्रखंड वासियों में एक आस जगी थी कि अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन बन जाने के बाद मरीजों को कोई दिक्कत नहीं होगी।

गुणवत्ता हीन कार्य करने वाले अधिकारी और संवेदक पर की जाएगी कार्रवाई- सुरेंद्र मेहता 2प्रखंड भाजपा उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि करोड़ों की लागत से बने भवन गुणवत्तापूर्ण काम नहीं किया जा रहा है। जबकि भवन निर्माण होने से ही लगातार जिला पदाधिकारी व भवन निर्माण विभाग को गुणवत्ताहीन सामग्री का प्रयोग व गुणवत्ता हीन ईंट, बालू व सीमेंट लगाने की शिकायत की गई थी लेकिन किसी अधिकारियों ने आज तक इस ओर सकारात्मक पहल नहीं किया जिसके कारण ठिकेदार मनमाने तरीके से जमा हुआ सीमेंट का उपयोग कर रहे हैं।

जदयू नेता गंगा चौधरी ने बताया कि गुणवत्ताहीन कार्य और नकली सीमेंट लगाये जाने की शिकायत भवन निर्माण विभाग पटना व मुख्यमंत्री से किया जायेगा। मौके पर गंगा चौधरी, सुनील कुमार, चंद्रशेखर पासवान, जगमोहन राम, विजय मोहन कुमार, ओम प्रकाश, रमेश कुमार, सहित कई लोग थे।

Share This Article